सिरहाने के पल

Author: सुलभा कोरे

Publisher: अंतिका प्रकाशन, गाज़ियाबाद – 2023

मराठी भाषी हिंदी कवयित्री सुलभा कोरे का ताज़ा काव्य-संग्रह ‘सिरहाने के पल’ प्रकृति और जीवन, जीवन और देश, देश और सरोकार के अंतरसंबंधों की सचेत टोह लेती कविताओं का विलक्षण संकलन है। सुलभा कोरे कविता इसलिए लिखती हैं ताकि ‘धरती साँस ले सके’, पेड़ सपने देख सकें और चिडिय़ा दाना चुग सके। सदियों से जिनके मुँह पर पाबंदियाँ लगी हुई हैं, उन पाबंदियों को चुनौती देती सुलभा की कविताएँ उन्हें बोलने का आह्वान करती हैं। आह्वान करती हैं ताकि वह अपना आसमां $खुद तोल सकें। ‘सिरहाने के पल’ की कविताएँ इस्तकबाल करती हैं ‘अंतिम छोर पर खड़ी औरतों’ का, उनकी उड़ान का, उनकी जिम्मेदारियों का और ‘गहरी खाई में उतरने’ के उनके अदम्य साहस का। ‘सिरहाने के पल’ की कविताएँ सारे जलते-सुलगते सवालों से बहसतलब होती हैं। भूले-बिसरे यादों को ताज़ा करने का काव्य-आग्रह आपको कविता के पास ले जाएगा। ‘अतीत के बवंडर में गुम हो गए पलों’ की शिनाख्त करती सुलभा कोरे की कविता राजनीतिक छल-छद्म से भी दो-दो हाथ करती है। कविता अपने पाठकों से सावधान रहने की गुजारिश करती हुई याद दिलाती है कि इस देश में ‘सब कुछ बेचा जाएगा’, देशभक्ति भी बेची जाएगी और देशद्रोह भी, इमानदारी भी और बेईमानी भी। छोटी-छोटी किंतु निहायत ज़रूरी बातों, विचारों, घटनाओं और मुद्दों का काव्य रूपांतरण कविता को गरिमामयी बनाता है। —कमलानंद झा

Categories: , Tag: Product ID: 4976